इश्किया

  • 1.9k
  • 675

बात एक छोटे से गाँव की है, जहाँ पर दिलीप नाम का एक युवक रहता था। दिलीप गाँव का एक सीधा-सादा, मगर बहुत होशियार लड़का था। उसकी माँ ने उसे अकेले ही पाला था, क्योंकि उसके पिता का निधन बहुत पहले ही हो गया था। दिलीप की माँ ने बहुत मुश्किलों का सामना करके उसे पढ़ाया और बड़ा किया था। जिसके लिए दिलीप ने भी बहोत महीनत करता था।गाँव में एक दिन, एक नई लड़की आई जिसका नाम राधा था। राधा बहुत ही सुंदर और प्यारी थी, और उसने गाँव के लोगों का दिल बहुत जल्दी जीत लिया। दिलीप और