पागल - भाग 58

  • 2.7k
  • 1.2k

हम लोग जैसे ही वहां पहुंचे । राजीव ने मुझे लंबा घूंघट निकालने को कहा । मैने वैसा ही किया। अंदर सब बेसब्री से हमारा इंतजार कर रहे थे। जब राजीव को सबने बड़े से घूंघट में आई लड़की के साथ देखा तो सब हतप्रभ रह गए ।रास्ते में राजीव ने दो फूलों की माला भी ले ली थी। और हमने उसे गले में डाल दिया था। मुझे और राजीव को इस तरह देख सभी एक दूसरे की और देखने लगे । "ये कौन है?" आंटी ने पूछा " आपकी बहू" राजीव बोला "तूने दूसरी शादी कर ली?अरे कम से