पागल - भाग 52

  • 2.8k
  • 1.4k

भाग–५२ कॉलेज की फाइनल एग्जाम करीब थे । मेरा दिल डर से बैठ गया था । मैने अपनी मां से उनके घर बात करने को कहा । मेरी मां वहां गई और उसके पिता जी ने मेरे बारे में लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। मेरे बारे में सभी से उन्हे अच्छी बातें जानने को मिली । क्योंकि मेरा कोई बुरा बैकग्राउंड नही था । उसके पिताजी को ये बात पता चली की मैं पढ़ाई के साथ नौकरी कर रहा हूं । वे मुझसे प्रभावित हुए । उन्होंने मुझे मिलने बुलाया । और कुछ बातें पूछी । और मेरे जवाब