पागल - भाग 51

  • 3.1k
  • 1.5k

भाग –५१ मैने मन बना लिया था। बच्चे को जन्म देने के बाद यहां से हमेशा हमेशा के लिए चली जाऊंगी। अभिषेक और मां ने मेरा बहुत खयाल रखा। धीरे धीरे मेरी हालत में सुधार आने लगा। मैं अब 7 महीने गर्भवती थी। मांजी ने अभिषेक से कहा "बेटा 7वे महीने , गोद भराई की रस्म होती है। ये रस्म वैसे तो मायके वाले करते है मगर इसके मायके वालों को तो ये बुलाने से रही । और शायद वो लोग आएंगे भी नही मगर रस्म तो करनी पड़ेगी। " "आप चिंता ना करे मां,, मैं कुछ करता हूं" कहते