शून्य से शून्य तक - भाग 11

  • 2.8k
  • 813

11 === जैसे जैसे आशी पीछे मुड़कर देखती, उसे गडमड तस्वीरें दिखाई देतीं जिनमें से उसे रास्ता निकालकर आगे बढ़ना होता लेकिन मनुष्य का मस्तिष्क एक सिरे पर तो टिका नहीं रहता, वह तो पल में यहाँ तो पल में कहीं और—वह आज फिर से पापा की तस्वीर देख रही थी---माधो सदा साथ ही बना रहता था उनके---- “थोड़ी सी कोशिश करें सरकार---हाँ –ऐसे—“”दीनानाथ को माधो आज जबरदस्ती कुर्सी से उठाकर लॉबी में चक्कर लगवा रहा था |  “अरे माधो! नहीं चल जाता बेटा—” वे थकी हुई आवाज़ में बोले |  “चला जाएगा, बिलकुल चला जाएगा| देखिए, आपके सामने जो