एक तरफा प्यार... - 2

  • 2.2k
  • 1
  • 1k

क्योंकि अब तो मुझे भी ये लग रहा था की कुछ दिनों बाद कॉलेज बंद हो जाएगा सभी की छुट्टियां हो जायेगी फिर अब कोन सा कोन कॉलेज में नामांकन कर आएगा तो सभी अपने अपने घर जाकर अपने शहर में पढ़ाई करने वाले थे ऐसे में रोहित ज्यादा दुखी रहने लगा एक दिन जब आखरी एग्जाम चल रहा था तुम सभी का बिछड़ने का वक्त आने ही वाला था में चाहता था की नेहा से मिलकर उसे अपने प्यार के बारे मे बता दू और उसे उसका फोन no लेकर उससे सारा दिन बात करने के बारे में रोहित