.... जाल - 1

  • 5.5k
  • 1.9k

........... कैसी हो तुम..? मैं ठीक हूं. कहते हुए नीलिमा ने ,नारंग के सवाल का जवाब दे दिया।आजकल व्यस्त रहने लगी हो..?नीलिमा..?हा..यार अब इन बातों में मन नहीं रहा..काम का प्रेशर इतना है कि ,बहुत समय कम मिल पाता है।हम बाद में बात करते है....कहते हुए नीलिमा ने नारंग से विदा ली। नीलिमा , बेहद ही महत्त्वाकांक्षी और संवेदन शील व्यक्तित्व की धनी होने के साथ साथ अपने सपनो की ,उड़ान को किसी भी स्तर पर हासिल करने का जज्बा रखने वाली लड़की थी।परिश्रम के तौर पर आज उसने बड़ा मुकाम हासिल किया था।वही दूसरी ओर नारंग मस्तमौला किस्म का युवक