पागल - भाग 44

  • 3.3k
  • 1
  • 1.9k

भाग –४४ मिहिर और जीजू ने खाना खाया । मैं अतीत में खोई उन दोनो को देख रही थी तभी अभिषेक का फोन आया । आप सोच रहे होंगे ये अभिषेक कौन है। ये वो ही आदमी है जो दिल्ली में राजीव से मिला था , जिन्हे मेरा बेटा राजीव ,पापा कहता है। "हेलो अभि" "हेलो कीर्ति, क्या कर रही हो?" "मैं होटल में हूं बस अब घर के लिए निकलने वाली थी।" "क्या हुआ तुम्हारी आवाज कुछ बुझी बुझी सी है , कुछ हुआ है क्या?" "वो अभि, यहां होटल में मेरे सामने मिहिर और जीजू बैठे है और