धुंध: द फॉग - एक हॉरर लवस्टोरी - 15

  • 3.5k
  • 1.7k

वो समुंदर की ओर देख रही थी। वो बहुत उदास लग रही थी। वो क्रिस की ओर देखते हुए कहने लगी,"मैं जानती थी! तुम भी डरते हो न मुझसे? लेकिन एक बात कहूँ? तुम उन बाकी सब लोगों से अलग हो! आज से पहले जो भी यहाँ आया, वो मेरी मौजूदगी को महसूस कर मुझसे डरता तो था फिर भी यह मानने को तैयार नहीं था कि मैं...यानी एक आत्मा सच में यहाँ मौजूद हूँ। बल्कि वो तो मुझे नजरअंदाज कर देते थे। पर तुम...तुम वैसे नहीं हो! तुमने मेरी मौजूदगी को महसूस किया। उसे माना और तुम ही वो