डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 3

(20)
  • 6.6k
  • 5.8k

जानवी ने जब सुना तो वह पीछे की तरफ मुड़ कर देखने लगी, जानवी ने जब पीछे मुड़ का देखा तो पाया उस के क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की अपने कुछ दोस्तो के साथ खड़ी होकर उस का मजाक बना रही है और साथ में अब उस को देख कर मुस्करा रही है। जानवी का उस लड़की को देख, अच्छा खासा मूड खराब हो जाता है और जानवी, बेमन से उस लड़की को देख कहती हैं, "देखो हिमानी, अगर तुम हमेशा की तरह तुम मुझ से लड़ने आई हो तो सॉरी, क्योंकि आज मेरे पास तुम से लड़ने का