डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 2

(24)
  • 7.6k
  • 1
  • 6.7k

जानवी की बात सुन, अरु हंसते हुए उस से कहती है, " वो मेरे कपड़े, देना जरा....!" अरु की बात सुन, जानवी इशारा करते हुए कहती हैं, "उधर देख कुर्सी पर रख दिए है...!" जानवी की बात सुन, अरु साइड में देखती है तो उस के कपड़े और तौलिया वहा पर रखी हुई होती है जिसे वो उठा लेती हैं और झट से अपना बाथरूम का दरवाजा बंद कर देती हैं। अरु की इस हरकत पर, जानवी को हंसी आ जाती हैं और अपने आप से ही कहती है, "सच में ये लड़की पूरी पागल है, जब से मिली है