मेरा भाई भाग - 5

  • 2.3k
  • 834

अब आगे सुबह का टाइम कनक विजय के पास आई और बोली बाबा देखो ना... जय को क्या हो गया वह होश में नहीं आ रहा है उनको बुखार भी बहुत तेज हो रहा है आप जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ उनकी तबीयत ठीक नहीं है रात भी उनका चक्कर आ रहे थे••!विजय कनक की बात सुनकर उन्होंने कनक के सर पर हाथ फेरा और बोले बेटा तुम डरो नहीं मैं भी डॉक्टर को बुला कर लाता हूं ••••!तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है तुम जाओ अपने रूम में •••!**************************************मै डॉक्टर को लेकर आता हूं यह कहकर वहां से