डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 10

(16)
  • 7.1k
  • 6.1k

अपनी बेटी रीना की बात सुन, उस की मां कुसुम उस से कहती हैं, "क्या जरूरत पड़ गई थी तुझे, उस (राजीव) के मुंह लगने की, जबकि तुझे पता तो है, उस को लड़कियों का ज्यादा बोलना पसंद नहीं है फिर क्यू बोली तू...!" अपनी मां कुसुम की बात सुन, रीना उन से कहती हैं, "एक तो आप के उस लाडले ने मुझे चाटा मार दिया और ऊपर से मुझे सौतेली बोल रहा था और साथ उस बदनसीब रूही से मेरी तुलना कर रहा था और तुम कह रही हो मैं उस के मुंह लग रही हु...!" अपनी बेटी रीना