Love Contract - 9

  • 2.9k
  • 1.3k

आदिया लेटी हुई थी और किसी सोच में डूबी थी । एक तरफ जॉब की टेंशन मुझे मिलेगी कि नहीं । दूसरी तरफ बाबा के तबियत को लेकर टेंशन , दिन पर दिन बावा की तबीयत ठीक होने के बजाय और बिगड़ती जा रही थी । आदिया करवटें बदल रही थी , टेंशन से उसकी नींद ही उड़ गई थी । जब मेरा कॉलेज खुल जाएगा तो फिर मैं सारा कुछ कैसे संभालूंगी । समझ में नहीं आ रहा मुझे और डर भी लग रहा है कैसे सब कुछ संभाल पाऊंगी । अभी पैसों की भी जरूरत है मुझे कॉलेज