नफ़रत से प्यार तक कि कहानी - 3

  • 2.9k
  • 1
  • 1.2k

थोड़ी ही देर में अजय और न्यूटन (साहिल)दोनों हॉस्टल पहुंचे और अजय ने अपनी बुक्स साइड में रखी और अपने गिटार को हाथ में लेकर बड़े प्यार से सहलाया और फिर उसे बजाने लगा। यह देख न्यूटन अजय के पास आता है और उससे बोलता है "अरे वाह तुम्हें गिटार बजाना भी आता है......? गज़ब यार। अजय आश्चर्य से न्यूटन की ओर देखता है और बोलता है"इसमें गज़ब क्यू...? "नई मतलब तुम पढ़ाई में इतने अच्छे हो तो पढाई करने में ही पूरा दिन निकल जाता होगा। और फिर भी इतना अच्छा गिटार बजाते हो, जब की इतना अच्छा गिटार