किस्मत से मिला रिश्ता भाग - 5

  • 3.1k
  • 1.8k

अब तनवी बहुत ही ध्यान से जेट विमान को अंदर से देख रही होती हैं जेसे वो पहली बार इस जेट विमान में बैठ रही हो और उस जेट मे बैठे हुए अभय, आकाश, राज और रवि, तनवी की हर हरकत को बड़े अच्छे से नोटिस कर रहे होते हैं। तनवी जेट विमान के दरवाजे की तरफ देख रही होती हैं जिसे देख अभय उस से पूछता है, "क्या हुआ, तुम जेट के दरवाजे की तरफ क्यू देख रही हो, बताओ मुझे....?" अभय की बात सुन, तनवी अभय से कहती हैं, "भैया इस एयरोप्लेन प्लेन में तो बहुत सारी सीट