प्यार का इंतकाम। भाग -२

  • 4.3k
  • 2
  • 1.8k

तो दोस्तों कैसे हो आप सभी आशा करती हु , कहानी का पहला भाग आप सबको पसंद आया होगा। तो ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए चलो आगे की कहानी शुरू करती हु। जैसे की पिछले भाग मैं आपने पढ़ा होगा राजकुमारी को कौशल का ही ख्याल आता रहता है। तो वह निकल पड़ती है कौशल से मिलने के लिए उसके घर , लेकिन वो साधारण वस्त्र ही परिधान करती है। वो कौशल के घर के पास पोहचती है। परन्तु उस समय कौशल घर पे नहीं होता । कौशल भले ही गरीब घर से हो परन्तु दिखने मैं किसी राजकुमार