Shyambabu And SeX - 29

  • 3.6k
  • 2.3k

29 खोना     इमरती को वो दिन याद आए,  जब वो दसवीं कक्षा में  पढ़ती थीं और मनोहर बारहवीं कक्षा में  पढ़ता था । वे  दोनों गॉंव के दूसरे बच्चो के साथ घूमते, खेतों की मुँडेर पर बैठे रहते,  तालाब में तैरते और  खूब मस्ती करते । एक दिन मनोहर का  बारहवीं का रिजल्ट आया तो उसने कहा, “ इमरती मैं अब शहर जा रहा हूँ । वही से बी.ए. करूँगा । लेकिन छुट्टियों में  गॉंव आता रहूँगा । यह सुनकर  इमरती उदास हो गई,  मगर मनोहर की आँखों में कुछ बनने के सपने को वह देख पा रही