Shyambabu And SeX - 25

  • 3.6k
  • 2.5k

25 गड़बड़     मोना शालू और प्रीति आकाश,  जयंत दिवाकर और अजय  के साथ जाकर डांस करने लगी I  उन सबको डांस करते देखकर बबलू सुधीर और सुनील भी वहीं आ गएI  सब बड़े मज़े से आपस में  हँसते-खिलखिलाते हुए डांस कर रहें हैं I अजय ने पूछा, “तुम्हारा नाम क्या है? मोना!!” “ओह !! लायन की मोना डार्लिंग I” वह हंसा तो मोना ने मुँह बना लिया I  अब दिवाकर ने प्रीति से पूछा, “ तुम्हारा कोई बॉयफ्रैंड है?”” नहीं I” “ मेरा भी नहीं हैI”  वह भी ज़ोर से हँसा तो वह धीरे से बुदबुदाई, “क्या !!