वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 25

  • 2k
  • 687

दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर बिमल पहले ही डाक्टर के पास गए।डाक्टर ने कहा हां चांदनी की कंडीशन ठीक नहीं है इसलिए कन्सीव नहीं कर पा रही हैं भगवान ही अब कुछ कर सकता है।। फिर मैं मायुस हो कर घर वापस आ गया और फिर चांदनी को यह समझा दिया कि डाक्टर ने सब कुछ ठीक हो जाएगा यह कहा है।। चांदनी को देख कर मैं बहुत ही मन ही मन दुखी हो रहा था कि सब कुछ होते हुए भी चांदनी को खुशी नहीं दे पा रहा था। और फिर हमारी पहली शादी की सालगिरह पर मम्मी पापा