हमसफर - 7

  • 801
  • 339

मां उठो क्या हुआ है तुम्हें मां आस्था ने रोते हुए कहा यह सब दरवाजे पर खड़े अजिंक्य जी देख रहे थे ,,, वह कुछ कर पाते उससे पहले ही नीरब वृंदा जी को धक्का दे चुका था l अजिंक्य,,,, उन्होंने बिना समय गवाएं ड्राइवर से वृंदा जी को उठाने को कहा और गाड़ी की ओर बढ़ गए आस्था भी भूत बने उनके पीछे आ गई थी l गाड़ी फुल स्पीड में दौड़ रही थी ,,, कुछ ही मिनटों में वह पुणे के एक बड़े हॉस्पिटल में पहुंच चुके थे डॉक्टर बचाइए इन्हें पैसों की फिक्र आप मत कीजिए जस्ट