द्वारावती - 22

  • 1.4k
  • 768

22‘कोई तो है जो मेरा पीछा कर रहा है। कौन होगा? क्यों करता होगा? क्या चाहिए उसे मुझसे ?’कुछ क्षण वह रुक गया। कन्दरा से कोई नहीं आया।‘भीतर जाकर देख लूँ कि कौन है?’ वह कन्दरा की तरफ़ चलते ही रुक गया। ‘कोई लुटेरा भी हो सकता है। मुझे नहीं जाना चाहिए।’ वह लौट गया। चलने लगा। उसके कानों ने कुछ ध्वनि को पकड़ा। वह शांत हो गया। ध्वनि को सुनने लगा। “ओम्, ओम्, ओम्, “‘यह तो ओम् का नाद है। कौन बोल रहा है? उसने ध्वनि पर ध्यान दिया।‘यह तो कन्दरा से आती ध्वनि है। कौन होगा? किसकी ध्वनि