प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ३३

  • 2.7k
  • 1.4k

फिर सब लोग खाना खाने के लिए गार्डन में चलें गए।प्लेट में खाना परोस कर हिना एक कौर खाने जा रही थी कि जीनत ने आकर उसका निवाला खा लिया।हिना ने गुस्से से कहा अरे जीनत की बच्ची आदत नहीं बदलेगा तेरा।।जीनत ने हंसते हुए कहा हां वो तो है ही।।क्या सोचा है जाएगी मेरे साथ।।हिना ने कहा हां, बाबा पहले बात तो करने दो।राज ने सब कुछ सुन लिया और फिर मन में सोचा कि यह दोनों क्या खिचड़ी पका रही है।।जो भी हो पता करना होगा।फिर सब लोग खाना खाने लगे।मेन्यू बहुत ही अच्छा था।सब बहुत तारीफ़ कर