अनोखी दुनिया - भाग 3

  • 2k
  • 951

विवाह होने के पश्चात सभी लोग नाचने गाने और झूमने लगते हे सब ही अपनी आप मे मग्न होते है और महारानी यकछीका भी उन सभी को देख कर खुश हो रही होती हैं तभी उन सभी के कानों मे किसी की आवाज पड़ती है जिसे सुन सभी अपने स्थान पर ही खड़े हो जाते है और आवाज की दिशा में देखने लगते है। वहा पर यमन लोक के महागुरू आये हुए होते है जिन्हे देख सभी उनको प्रणाम करते है महारानी यकछीका भी उन्हे देख कर प्रणाम महागुरू बोलती हैं , महागुरू भी उन्हे देख कर जवाव देते है