कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान। - 4

  • 1.8k
  • 852

एक लंबा सफर तय करने के बाद सभी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे। सभी एक दिन दिल्ली में आराम करने के बाद दुसरे दिन डिवाइडेड स्टेट्स के लिए निकलने वाले थे। आयत को हिन्दुस्तान की जमीं पर बहुत ही सूकून महसूस हो रहा था।वो आंखें बंद करके उन फिजाओं को अपने आप में समा देना चाहती थी। काव्या उसके कंधे पर हल्के से मारकर,तो कैसा लगा अपने देश में पहली बार आकर?? आयत हल्के से आंखें खोलकर, बहुत सूकून महसूस हो रहा है जैसे की २३ सालों से जिंदगी में कुछ अधुरा सा था। अंजलि:आई विश की एक बार