मेरी जिंदगी है तु - 2

  • 2.3k
  • 1.3k

अगली सुबह जब अंश की आँख खुलती हैं , तो उसे अपनी बाहों में कुछ नरम और मुलायम सा महसूस होता है , जिसे महसूस कर वो अपनी आँखे झट से खोल लेता है । और अपनी बाहों में किसी लड़की को देख वो एक दम से जोक जाता हैं , फिर उसे कल रात की बात याद आने लगती हैं , की कैसे किसीने उसके ड्रिंक मे कोई ड्रग्स मिला दिया था , और उसकी तबियत खराब होने लगी थी उसे घर आने तक का तो सब याद रहता है। मगर उसके बाद का उसे कुछ याद नही रहता.....