वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 23

  • 3.1k
  • 807

हम लोग देर रात पहुंच गए स्टेशन। बात करने में ही समय बीत चुका था।एक दूसरे को देख कर ही हमारा पेट भर गया था।बिमल ने कहा देखो इसके बाद हम जरूर शिमला जाएंगे मुझे पता है कि तुमको बर्फ पसंद है मुझे भी पसंद है पर क्या करें टिकट नहीं मिल पाया तो।।चांदनी ने कहा अरे तो क्या हुआ बर्फ ना सही पहाड़ सही।।फिर वहां से ही टैक्सी में बैठ कर एक अच्छे से होटल में रवाना हो गए।दो बजे तक हम हमारे होटल पहुंचे और फिर इतना थकान थी कि दोनों ही सो गए।दूसरे दिन सुबह जब आंख