लागा चुनरी में दाग़--भाग(३०)

  • 2.8k
  • 1
  • 1.7k

और प्रत्यन्चा को देखते ही उन्होंने उससे पूछा.... "आप और यहाँ" लेकिन प्रत्यन्चा के पास उनके सवाल का कोई जवाब ना था,वो भला कहती भी क्या कि उस पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उसे दीवान साहब ने अपने घर से निकाल दिया है,इसलिए वो कुछ ना बोली,उसकी खामोशी ही उसके सारे सवालों का जवाब थी,ये देखकर अनुसुइया देवी ने डाक्टर सतीश से पूछा.... "सतीश! क्या तुम प्रत्यन्चा को जानते हो?" "जी! हाँ!",डाक्टर सतीश बोले... तब डाक्टर सतीश की माँ शीलवती जी ने भी अपने बेटे से पूछा... "सतीश! तुम इस लड़की को कैंसे जानते हो?" तब डाक्टर सतीश अपनी