उसके आंसू

  • 2.3k
  • 960

संस्मरण उसके आँसू************ पिछले माह 07अप्रैल' 2024 को गोरखपुर के अपने ही एक अग्रज सरीखे साहित्यिक मित्र (जो अपने वादे के अनुसार गोरखपुर से बस्ती केवल मुझे साथ ले जाने के लिए ही आये थे) के साथ एक साहित्यिक आयोजन में बस्ती से गोरखपुर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुँहबोली कवयित्री बहन को भी साथ लेकर जाना था। स्वास्थ्य संबंधी शारीरिक दुश्वारियों के बीच इस आयोजन में शामिल होना लगभग विवशतावश ही हुआ। लेकिन एक आत्मविश्वास था, साथ ही वहाँ बहन के साथ होने का संबल बोध भी। हुआ भी कुछ ऐसा। बहन को साथ लेने जब हम उसके घर