Shyambabu And SeX - 18

(17)
  • 4.6k
  • 4k

18 औकात     श्याम की एक्टिवा लगातार माधुरी के ऑटो का पीछा कर रहीं हैं और वह भी इस बात से बेखबर है कि कोई उसके पीछा आ रहा हैI अब उसने ऑटो एक गली के बाहर रोकी और ऑटोवाले को पैसे देकर गली के अंदर जाने लगीI  तभी श्याम ने उसे आवाज़ दी, ‘माधुरी!’ वह श्याम को देखकर हैरान हो गईI  “श्याम तुम?”   “हाँ मैं?”   तुमने क्या सोचा कि तुम बचकर निकल जाऊँगीI  अच्छा, बेवकूफ बनाया तुमने,  पैसे मुझसे लिए और मज़े उस मनीष को दिएI   तमीज़ से बात करो, पहले वो मेरा बॉयफ्रेंड था,