Shyambabu And SeX - 17

(18)
  • 4.3k
  • 3.9k

17 वो दिख गई??     गायत्री कुछ सेकण्ड्स तक उसे घूरकर देखती रहीं,  तभी वो लड़की बाहर आ गई तो उसने उससे मिलवाया,  “प्रिया, इनसे मिलो,  यह है, गायत्री मेरी मंगतेर।“ गायत्री यह है,  “प्रिया मेरी राखी सिस्टर।“ प्रिया ने उससे हाथ मिलाया, गायत्री थोड़ा झेंप गई पर उसके चेहरे पर अब भी विकास के लिए सवाल नज़र आ रहें हैं। अब वह धीरे से गायत्री को बोला,  “पहले शॉपिंग कर लें, फिर बताता हूँ।“   श्याम काफ़ी थक चुका है,  उसके ऊपर फेस्ट की जिम्मेदारी है,  इसलिए हॉस्पिटल की थकान से ज़्यादा उसे कॉलेज की थकान है। तभी