Shyambabu And SeX - 12

(32)
  • 5.9k
  • 1
  • 5.5k

12 फेस्ट   गायत्री के पापा गिरीश मिश्रा ने टी.वी. देखती गायत्री से पूछा,  “बेटा, शादी की डेट नवंबर में रख लेते हैं। अक्टूबर में तेरी माँ को मरे हुए एक साल भी हो जायेग और मौसम भी ठीक होगा।  “पापा बिल्कुल ठीक कह रहें हैं,”  अब उसका भाई सुनील भी बोल पड़ा। तेरी शादी हो तो मैं अपना नंबर लगाओ।“ तो तू पहले कर लें, “ अरे !! बड़ी तो तू है। मैं कैसे कर लो।“ “क्या नाम है, तेरी गलफ्रेंड का?” “ दीदी,कुछ भी!!” वह तो वहाँ से उठकर चला गया,  मगर उसे पता है कि उसने पापा