भुतिया एक्स्प्रेस अनलिमिटेड कहाणीया - 42

  • 855
  • 126

Ep ४२ डरावना ट्रक भाग ४ राघ्या ने ट्रक की सीढि़यों पर चढ़कर ट्रक के अंदर का नजारा देखा, राघ्या ने सामने का नजारा देखा, अन्य ट्रकों की तरह ही सभी नियंत्रण यानी स्टीयरिंग, गियर आदि थे! अंदर एक छोटा सा बल्ब जल रहा था, लेकिन उस छोटे से बल्ब से भी अंदर का सब कुछ दिख रहा था। राम्या ड्राइवर के बगल में बैठी थी, ड्राइवर और राम्या दोनों का शरीर मेल खा रहा था। ड्राइवर ने काले रंग की टी-शर्ट और नीचे जींस पहनी हुई थी। ट्रक ड्राइवर अपनी ठंडी आँखों से सामने की ओर देख रहा था,