वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 22

  • 1.7k
  • 729

काफी देर तक पुजा हुआ और फिर सब खाना पीना हो गया था।बिमल ने समय पर चांदनी को दवाई खिला दिया। फिर सब तैयार होने लगें। बिमल ने अपनी चांदनी के लिए पार्लर वाली को भी बुलाया था। चांदनी को सजने संवरने का उतना शौक तो नहीं था पर बिमल की खातिर वो ये भी करने को तैयार हो गई। कहते हैं कि समझौते के रिश्ते में प्यार नहीं होता पर यहां तो भरपूर प्यार देखने को मिल जाएगा। फिर सब तैयार हो गए थे। बिमल ने बहुत सारी गाडियां बुक करवाया था। उसके सारे दोस्त वहां पहुंच गए लेकिन