प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ३२

  • 2.7k
  • 2
  • 1.5k

कुछ देर बाद हिना नीचे पहुंच गई।देखा तो सब काम में लगे हुए थे।तभी हिना का फोन आता है और वो बात करने लगती है।राज ने अंदाजा लगाया कि हिना कुछ बहुत ही जरूरी बात कर रही है।क्या हुआ होगा एक बार पुछ कर देखना चाहिए।हिना ने फोन रख दिया और फिर राज ने पुकारा हिना एनी प्रोब्लम ?हिना ने कहा अरे नहीं ऐसा कुछ नहीं।राज ने कहा हां पर,सब ठीक है।।हिना ने कुछ बिना बताए भीड़ में चली गई।कुछ देर बाद ही सब लोग पार्लर से आ गई।फिर सब तैयारी होने लगी।लेडिज संगीत में क्या लड़के आएंगे?मिनल ने कहा