शोहरत का घमंड - 75

  • 2.6k
  • 1.4k

ये सारी बाते सुन कर आलिया के पापा रोने लगते है और बोलते हैं, "तुम्हे क्या लगता है कि मैं अपनी बेटी से प्यार नही करता हूं और मुझे पता नहीं है कि मेरी बेटी के लिए क्या सही है और क्या गलत है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, " अब आप क्यो रो रहे हैं,मै आपको कुछ नही बोल रही हूं"।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "मैं सब समझता हूं, तुम सोचती हो की मै आलिया से प्यार नही करता हूं और उसकी शादी यू ही किसी से भी कर देना चाहता हूं"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "देखिए