कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान। - 2

  • 2.5k
  • 1.3k

लोस एंजेलिस की एक बड़ी सी युनिवर्सिटी में एक क्लास पुरी तरह से स्टुडेंट से भरा हुआ था,हां लेकिन उस स्टूडेंट्स में से ज्यादातर गोरे दिख रहे थे लेकिन हां उसमें क‌ई भारतीय भी थे। यह हिस्टरी का क्लास चल रहा था और आयत सिद्दीकी उस क्लास के बीचों बीच की सीट पर बैठकर अपनी क्लास का लुफ्त उठा रही थी। आज की हिस्टरी की क्लास में इंडियन कल्चर के बारे में पढ़ाया जा रहा था। आयत मास्टर्स कर रही है...उसने अपना ग्रेजुएशन हिस्टरी सब्जेक्ट के साथ ही कंम्पलिट किया...आयत अपनी अम्मी की तरह एक होनहार स्टूडेंट थी,वो हर बार