शोहरत का घमंड - 73

  • 1.3k
  • 678

ऋतु की बाते सुन कर अबीर बोलता है, "ऋतु सुबह सुबह इतना गन्दा मजाक मत करो मुझ से"।तब ऋतु बोलती है, "भाई मै कोई मजाक नही कर रही हू, मैं सच बोल रही हूं आपकी कसम"।ये सुनते ही अबीर के पैरो तले जमीन खिसक जाती है और वो बोलता है, "तुम्हें ये किसने कहा"।तब ऋतु बोलती है, "मुझे ये बात मम्मा ने बताई अभी अभी तो मैं सीधा आलिया की मम्मी के पास गई तो उन्होंने मुझे ये बताया "।तब अबीर बोलता है, "मगर इस तरह अचानक क्यो ???????तब ऋतु बोलती है, "आलिया के बॉस ने उसे घर दिलवाया है