पागल - भाग 35

  • 2k
  • 1.1k

भाग–३५ राजीव बाथरूम से बाहर निकला तो मुझे देख कर हतप्रभ सा खड़ा रह गया । कुछ देर वह इसी तरह खड़ा रहा ,और मुस्कुराने लगा । "क्या देख रहे हो ?"मैने उसे ऐसे देखते हुए पूछा । "तू इतनी सुंदर भी दिख सकती है? पहले तो कभी नहीं लगी" राजीव ने कहा। "ये कॉम्प्लीमेंट है मजाक उड़ा रहे हो?"मैने कमर पर हाथ रखकर गुस्से वाला मुंह बनाते हुए कहा । राजीव हंसने लगा और मैं मुस्कुरा दी। मैने एक खूबसूरत रेड वेस्टर्न गाउन पहना था।खुले बाल रखे थे और हल्का मेक अप किया था। राजीव की कही बात से