पागल - भाग 34

  • 4.6k
  • 2.7k

भाग–३४एयरपोर्ट की सारी प्रोसेस के बाद हम लोग प्लेन का वेट करने लगे । कुछ देर में प्लेन भी आ चुका था । हम लोग उसमे चढ़े । मैं एक खूबसूरत सफर और खूबसूरत जिंदगी की कामना लिए अपने आप में मुस्कुराए जा रही थी। कुछ ही घंटों में फ्लाइट गोवा एयरपोर्ट पर थी ।हम लोगों को होटल की ही टैक्सी लेने आई थी हम लोग उसमे बैठकर होटल गए । बहुत खूबसूरत सा माहौल था गोवा के आबोहवा में, गोवा की जमीन पर उतर कर ऐसा महसूस हुआ जैसे किसी और दुनिया में ही हो हम लोग। बहुत शांत