तेरा मेरा ये रिश्ता - 4

  • 1.6k
  • 1k

रिया के सिंघानिया मैंशन से चले जाने के बाद, श्रेया भी रिया के साथ ही बाहर चली जाती है क्योंकि सब ने सोचा होता है कि जब तक सब तैयार होंगे तब तक श्रेया, रिया को बाहर ही रोक के रखेगी। पर आज रिया, श्रेया की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थी और भला कैसे हो जाती उस की इकलौती दोस्त उस का जन्मदिन जो भूल गई थी तो बस इसलिए वो उस की कोई बात नही मान रही होती हैं। श्रेया अपने मन में कहती हैं, "क्या यार यश भाई ने कहा फसा दिया मुझे, और यह