कोई अपना सा अपने जैसा - 2

  • 762
  • 342

कॉलेज कैम्पस में गॉगल्स को हीरो की अदा से सिर पर चढ़ाते हुए सीनियर्स के पाँच लड़को के समूह में से लीडर ने लाइन में लगे फर्स्ट इयर के विद्यार्थियों में से अंश से पूछा, “अच्छा चल बता इंजीनियरिंग को हिन्दी में क्या कहते है ?” अपने सामने बैठे सीनियर की बात सुनकर धीमे से बुदबुदाते हुए अंश का हाथ अपने जींस के जेब में रखे मोबाइल तक पहुँच गया । “इंजिनियरिंग इन हिन्दी..” तभी उसके सामने बैठे उसके सीनियर्स में से एक ने उसे टोका, “ऐ चूजे ! नो मोबाइल, नो गूगल ।” अंश ने कुछ देर इधर उधर