रहसयमय जगह - 1

  • 14k
  • 5.2k

दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जो सुनसान हे और रहस्यमय भी हे. इस रहस्यमय जगह पर जाने से भी कुछ लोग डरते हैं. ऐसी ही एक जगह के बारेमे आज हम जानेगे. उस जगह का नाम भानगढ़ है जिस के बारेमे आज हम जानेगे !भानगढ़ किले को भुतिया बताने के पीछे कई कहानियां हैं | वैज्ञानिकों ने इन भूतिया कहानियों को खारिज कर दिया है, लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना हैं. की यहां अजीब–अजीब सी घटनाएं होती रहती हैं| आइए जानते हैं भानगढ़ का किला क्यों है स्थानीय निवासियों के लिए अभी भी भुतिया | भानगढ़ का किला भारत