Shyambabu And SeX - 10

(34)
  • 5.9k
  • 5.9k

10 इंस्पेक्टर      यह क्या बकवास है !!! वह चिल्ला पड़ाI  संजू क्लॉस के बाद मुझे मिलो,  अब सारे  स्टूडेंट  शोर मचाने लगे।  “साइलेन्स  प्लीज !!”  तभी टाइम खत्म हो गया और हंगामा तेज़ होने लगा।  श्याम जल्दी से क्लॉस से निकला और सब संजू को घेरकर बैठ गए।  श्याम ने डिपार्टमेंट में आकर पानी पिया और वही बैठ गया।  “सर सब ठीक तो है??” कुसुम ने पूछा।  उसने हाँ में सिर हिलाया।  इतने में संजू भी आ गया। उसने उसे बाहर ले जाकर डाँटना शुरू किया।   अपने प्रोफेसर के बारे में ऐसी बकवास करते हुए तुम्हें शर्म