पागल - भाग 32

  • 4k
  • 2.7k

भाग–३२ राजीव ने शायद मेरा फोन चेक किया था उसने देखा मैने लास्ट कॉल मिहिर को किया था । उसने व्हाट्सएप खोलने की कोशिश की लेकिन मैं व्हाट्सएप पर लोक रखती थी। वजह थी राजीव के बारे में की गई बातें मीशा और मिहिर से । मैं जब कमरे में आई तो मेरा फोन मैने जैसा रखा था वैसे नही पड़ा था जिस वजह से मैं समझ गई थी कि फोन राजीव ने चेक किया होगा। "लो राजीव , चाय ले लो" मैने चाय के साथ नाश्ता भी रखा था । राजीव बाथरूम में ब्रश करने गया और आकर चाय