भयानक यात्रा - 26 - बिल्ली का राज़ क्या है ?

  • 2.1k
  • 628

हमने पिछले भाग में देखा की .... हितेश को लोमड़ी के पैरों के साथ एक इंसान के पैरों के निशान दिखते है जो आम इंसान से थोड़े ज्यादा बड़े होते है । उसके बाद सब लोग खोली में चले जाते है वहां पर जगपति के पिता बाहर की तरफ आते है । उनको देख कर सतीश डरने लग जाता है , हितेश उसको समझाता है की वो जगपति के पिता है उनसे अब उसको डरने को जरूरत नहीं है । उसके बाद हितेश और जगपति खाना खाने के बाद सतीश को वैध के वहां ले जाने के लिए तैयार होते