भयानक यात्रा - 25 - इंसानी पैरों के निशान ।

  • 1.9k
  • 657

हमने पिछले भाग में देखा की... रात के अंधेरे में किसी के चिल्लाने की आवाज सुनकर सब लोग सतर्क हो जाते है , चिल्लाने की आवाज सुनकर हितेश वहां जाने के लिए कहता है जहां से आवाज आ रही होती है , लेकिन जगपति उसको मना करता है । लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से आवाज आने के बाद हितेश वहां आवाज की तरफ चल देता है । ये देखकर जगपति भी उसके पीछे चला जाता है । वहां किसी लोमड़ी को फंसे देख हितेश उसको तारो में से निकालता है और सबके बीच ले आता है । लाल लोमड़ी