THE STORY OF SCARY DREAM COMES TRUE

  • 1.5k
  • 1
  • 513

नेहा मेरा नाम है और मैं पिछले कई वर्षों से इस पागल खाने में पड़ी पड़ी सड़ रही हूं मैं इस दुनिया की सबसे अभागी लड़की हूं और अभागिन इसलिए क्योंकि मैंने अपने हाथों से अपने परम पूज्य माता-पिता की हत्या कर दी परंतु इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी यह सब एक मायाजाल था मेरी उम्र 11 वर्ष की है और 2 साल हो गए मुझे इस पागल खाने में पड़े पड़े यहां की दाग धब्बे और सीलन भरी दीवारें मुझे अभी भी उस मंजर को याद दिलाती है और मेरे शरीर में कप कपि छूट जाती है गर्मी