शुभ प्रेम - 2

  • 2.4k
  • 996

अब तक आप सबने पढ़ा की कैसे मिहिर और अनिका केे बीच सुबह सुबह झगड़ा हो जाता है और अनिका गुस्से में मिहिर को थप्पड़ लगा देती है जिससे गुस्सा होकर मिहिर ऑफिस निकल जाता है | उसके बाद अनिका मिहिर केे ऑफिस खाना लेकर जाती है | अब आगे अनिका और मिहिर दोनों ने साथ मे खाना खाया और खाना खाने केे बाद अनिका मिहिर केे केबिन से निकल कर अपनी कार मे बैठकर कॉलेज केे लिए निकल जाती है | अनिका और मिहिर दोनो एक ही कॉलेज मे थे | एक टाइम था जब अनिका और मिहिर की