वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 21

  • 2k
  • 771

बिमल ने इस बीच अपने यू एस के डाक्टर को सारे रिपोर्ट मेल कर दिया।आज बिमल और उधर चांदनी की हल्दी हो रही थी।।सब लोग खुश हो कर बिमल को हल्दी लगा रहे थे उधर चांदनी को भी हल्दी लगा रहे थे।कहानी सुनते हुए यश ने कहा रिचा देखा प्यार वाली हल्दी लग गई थी।बिमल हंसने लगे और फिर बोलें कि अब सब कुछ अच्छा चल रहा था।शादी भी बहुत धूमधाम से हो गई थी मैं चांदनी को लेकर अपने नये घर में आ गया। चांदनी का गृह प्रवेश हो गया।चांदनी को घर बहुत पसंद आया।बिमलबिमल ने कहा आओ पुरा